Saturday, May 18th, 2024

लोकसभा की आचार संहिता पर नियुक्त भोज के संविदा शिक्षक बर्खास्त

भोज मुक्त विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार एचएस त्रिपाठी ने बीएड विभाग में पदस्थ आठ शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। इसकी वजह भोज मुक्त विश्वविद्यालय ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही शिक्षकों की नियुक्तियां की थीं। इसके चलते आडिट ने उक्त शिक्षकों का वेतन देने से इंकार कर दिया था।
देश में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता दस मार्च को लग गई थी। इसी तिथि में भोज विवि में बीएड विभाग के आठ शिक्षकों को नियुक्त किया गया था। वे दस मार्च से लगातार अपनी सेवाएं विवि को दे रहे थे। जब उनके वेतन की फाइल को आडिट भेजा गया, तो आडिट ने उनके वेतन देने से इंकार कर दिया। आडिट ने साफ तौर पर कहाकि ये नियुक्ति आचार संहिता लागू होने के बाद की गई हैं। इसलिए उन्हें वेतन नहीं दिया जा सकता है। इसके लिए उक्त सभी शिक्षकों को एक दिन का भी वेतन आवंटित नहीं किया गया है। जबकि वे तीन माह से लगातार भोज पहुंचकर बीएड विभाग में अपने कार्यों को अंजाम दे रहे थे।

संविदा भर्ती पर रोक
शासन ने भी संविदा भर्ती पर रोक लगारखी है। इसके बाद भी भोज विवि में उक्त आठ शिक्षकों को संविदा के तौर पर 21 हजार रुपए के मासिक वेतन पर रखा गया। शिक्षकों के अभाव में एनसीटीई बीएड की मान्यता निरस्त कर सकता है। इसलिए भोज विवि जल्द ही बीएड विभाग के सभी पदों पर भर्ती करने के लिए शिक्षकों का विज्ञापन जारी करेगा। इसके बाद भर्ती प्रकिया पूर्ण की जाएगी। संविदा भर्ती पर रोक होने के  कारण उक्त पदों पर 1500 रुपए प्रतिदिन या तीस हजार रुपए मासिक वेतन पर रखा जाएगा। क्योंकि शासन ने संविदा भर्ती पर रोक लगा रखी है।

ये थे बीएड विभाग में पदस्थ

  • आरएस पांडे
  • कीर्ति चढ़ार
  • सुषमा शाह
  • रोहिता ग्रोवर
  • माधुरी श्रीधर
  • याचना सक्सेना
  • पूजा कश्यप
  • क्रांति वर्मा

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

4 + 10 =

पाठको की राय